मुंबई चौथा जिला, जहां मरीज 2 लाख के पार, भोपाल में 100 में से 18 लोग ऐसे हैं, जिन्हें संक्रमित होने का पता नहीं चला; देश में अब तक 61.43 लाख केस

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 61 लाख 43 हजार 19 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 69 हजार 668 मरीज बढ़े। वहीं, 85 हजार 194 लोग स्वस्थ भी हो गए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

उधर, मुंबई जिले में मरीजों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है। सोमवार को सबसे ज्यादा 2044 मरीज मिले। इसके साथ मुंबई जिला देश का ऐसा चौथा जिला बन गया है, जहां मरीजों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है। मृत्यु दर भी सबसे संक्रमित वाले जिलों में सबसे ज्यादा 4.4% है।

शहर कुल मौतें मृत्यु दर
मुंबई 8,834 4.4%
पुणे 5,689 2.0%
दिल्ली 5,272 1.9%
बेंगलुरु 2,845 1.3%

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश

प्रदेश में 19 दिन बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के नीचे आया है। सोमवार को 1957 कुल संक्रमित निकले इसके पहले 9 सितंबर को नए संक्रमितों की संख्या 1869 रही थी। भोपाल में 100 लोगों में से 18 व्यक्ति ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्हें स्वयं के संक्रमित होने का पता भी नहीं चला। यह खुलासा भोपाल में पिछले दिनों हुए सीरो सर्वे की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल के 85 वार्ड में रहने वाले 7976 लोगों के ब्लड सैंपल का कोविड एंटी बॉडी टेस्ट किया गया, जिनमें से 18% (1451) में कोविड एंटी बॉडी जांच के दौरान मिली हैं।

2. राजस्थान
राज्य सरकार कोरोनावायरस से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए 2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस से जन आंदोलन की शुरुआत करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बैठक में यह फैसला लिया। गहलोत ने कहा कि सभी मास्क पहनने के जन आंदोलन को सफल बनाएं और संक्रमण से सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंसिंग रखें, भीड़ से बचें।

3. बिहार
राज्य में कोरोना के मामले में गिरावट आ रही है। हालांकि, टेस्टिंग की संख्या एक लाख से ज्यादा है। सोमवार को 1.2 लाख लोगों के सैंपल की जांच की गई। इसके साथ राज्य में अब तक 69.7 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 2.6% हो गया है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। सोमवार को महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 11 हजार 921 मरीज बढ़े और 19 हजार 932 लोग स्वस्थ भी हो गए। उधर, मृत्यु की दर 2.65% है। राज्य में फिलहाल 19 लाख 75 हजार 923 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं। वहीं, 29 हजार 922 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।

उधर, पिछले 24 घंटों में 189 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हजार 818 हो गई। इस दौरान चार और पुलिसकर्मियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 245 हो गई।

5. उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। अब तक 3.31 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय 53 हजार 953 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 84.75% पर पहुंच गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today 22 September Mumbai Delhi Coronavirus News


https://ift.tt/2Sl6V8N from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-29-september-2020-127763617.html

टिप्पणियाँ

Popular post

तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी

स्किन 5 तरह की होती हैं, इसलिए अपनी त्वचा पहचानिए; जानिए उसे कैसे चमकदार बनाएं

सीएसई रिपोर्ट:स्मॉग केवल दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, गंगा के मैदानों तक फैल चुका; 56 शहरों में वाहन-औद्योगिक प्रदूषण व पराली जलाने से खराब हाल