शांक्सी प्रांत में पार्टी के दौरान रेस्टोरेंट ढहा, 29 लोगों की मौत, 35 घायल; मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका

चीन के शांक्सी प्रांत में शनिवार को एक रेस्टोरेंट के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार सुबह 29 हो गई। 35 लोग घायल हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीम के मुताबिक, मलबे में अब भी काफी लोग दबे हो सकते हैं। बीजिंग से एक स्पेशल टीम यहां पहुंची है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्टोरेंट की बिल्डिंग ज्यादा पुरानी नहीं थी। लिहाजा, यह कैसे गिरी? इस बारे में कुछ कहना अभी मुश्किल है।

पार्टी के दौरान हुई हादसा

सूत्रों के मुताबिक, जिस दौरान हादसा हुआ, उस वक्त रेस्टोरेंट में कई लोग एक बर्थडे पार्टी के लिए मौजूद थे। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि कुल कितने लोग उस वक्त रेस्टोरेंट में मौजूद थे।

संकरी जगह में था रेस्टोरेंट

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेस्टोरेंट वाली जगह बहुत खुली नहीं है। इसलिए पुलिस और रेस्क्यू टीम को वहां मशीनें ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्षेत्र में बारिश की वजह से भी कुछ परेशानियां सामने आईं। कुछ खबरों में कहा गया है कि घटना में रेस्टोरेंट के मालिक की भी मौत हो गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
शांक्सी प्रांत में गिरने वाले रेस्टोरेंट की बिल्डिंग पुरानी नहीं थी। हालांकि, यह काफी संकरी जगह में बनी हुई थी।


https://ift.tt/3lFpbHk from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFQSgH

टिप्पणियाँ

Popular post

तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी

स्किन 5 तरह की होती हैं, इसलिए अपनी त्वचा पहचानिए; जानिए उसे कैसे चमकदार बनाएं

सीएसई रिपोर्ट:स्मॉग केवल दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, गंगा के मैदानों तक फैल चुका; 56 शहरों में वाहन-औद्योगिक प्रदूषण व पराली जलाने से खराब हाल